हरिपुर: डाडासीबा पुल पर सैर कर रहे दो व्यक्तियों पर एक जंगली गीदड़ ने किया जानलेवा हमला
Haripur, Kangra | Oct 20, 2025 सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सैर कर रहे दो व्यक्तियों पर एक जंगली गीदड़ ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया।डाडासीबा पुल पर सैर करके जैसे ही वापस लौट रहे थे तभी अचानक एक गीदड़ उन पर झपट पड़ा।गीदड़ ने उन्हें कई जगह पर काट खाया जिससे वह लहूलुहान हो गए।उन्हें सिविल अस्पताल डाडासीबा पहुंचाया गया,जहां चिकित्सको द्वारा उनका उपचार किया गया।