इचाक: चंदा की टीम क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता बनी
चंदा की टीम बनी क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता इचाक प्रखंड एमपीपीएस क्लब मंगुरा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को थान टांड़ मैदान में खेला गया। इसमें फाइटर क्लब चंदा ने शानदार प्रदर्शन कर खिताब अपने नाम किया। फाइटर क्लब चंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 10 ओवर में 109 रन है।