मांडर: कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न
Mandar, Ranchi | Sep 14, 2025 कार्तिक उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रामदयाल मुंडा फुटबॉल स्टेडियम रविवार शान 7 बजे सम्पन्न हुआ, पिछले वर्ष से शुरू किया यह टूर्नामेंट जिसमें रांची जिला के तमाम आदिवासी छात्रावास के छात्र छात्राएं भाग लेते हैं, आज बालक, बालिका वर्ग में तमाम छात्रावास की टीम भाग लेती है, आज के फाइनल मैच में बालक वर्ग में नवीन शर्मा छात्रावास हरमू ने कार्तिक उरांव...