गोगरी: पैकान्त बीएन बांध के स्लुईस गेट से किसान खुद कर रहे हैं जल निकासी, पदाधिकारियों ने नहीं दिया ध्यान
Gogri, Khagaria | Nov 10, 2025 पसराहा थाना क्षेत्र के बड़ी पैकान्त बीएन बांध में बने स्लुईस गेट पर सरकारी महकमे के किसी पदाधिकारी ने ध्यान नहीं दिया तो आक्रोशित किसानों ने खुद ही जेसीबी लेकर जलद्वार की सफाई में लग गए। सोमवार की शाम पांच बजे तक दर्जनों किसान मृकेल जलद्वार पर पहुंचकर चौर बहियार से निकलने वाली एकमात्र जल निकासी मार्ग की साफ-सफाई में लग गए। उल्लेखनीय है कि पसराहा चौर बहियार मे