दावथ थाना क्षेत्र के परमानपुर बाल पर बुधवार को अनुमंडल दंडाधिकारी ,अंचलाधिकारी दावथ, एवं खनन निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष छापामारी की गई। इस छापामारी के दौरान 03 ट्रैक्टर अवैध खनन करने के आरोप में पकड़े गए हैं।बुधवार को 05 बजे थानाध्यक्ष मनीष कुमार पंजियार ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह विशेष अभियान चलाया गया था। पकड़े गए ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया गया है