अलीगंज: फर्दपुरा में पुरानी रंजिश के चलते गोली लगने से हुई मौतों पर तहरीर के आधार पर जसरथपुर थाने में मुकदमा दर्ज
Aliganj, Etah | Dec 21, 2025 जसरापुर में शुक्रवार पुरानी रंजिश के मामले में गोली मारने वाले पर तहरीर के आधार पर दो नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ जसरतपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत तहरीर के आधार पर कर लिया गया है मामले पर जशरथपुर के थाना प्रभारी विजय सिंह ने रविवार की शाम करीब6 जानकारी देते हुए बताया मुकदमा पंजीकृत है और जांच जारी है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार करमामले का खुलास