भाटपार रानी: सलेमपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर दादर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक का पैर कटा, हालत नाजुक
सोमवार की शाम को 6:00 सलेमपुर जंक्शन स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर एक पर दादर एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक युवक का पैर कट गया। वहीं आरपीएफ और जीआरपी ने उसको लेकर समीप के चिकित्सालय पहुंची ।चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखी। तो देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की पहचान भटनी के रहने वाले छोटू प्रसाद के रूप में हुई।