टोंक: शादी के नाम पर झांसा <nis:link nis:type=tag nis:id=देखकर nis:value=देखकर nis:enabled=true nis:link/> दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tonk, Tonk | May 28, 2025 टोंक जिले के कोतवाली थाना में दर्ज मामले में अनुसंधान के दौरान पुलिस ने शादी के नाम पर झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आशीष पुत्र नरेश अग्रवाल निवासी कालवाड़ जयपुर को गिरफ्तार किया है। परिवादिया ने थाने में दी शिकायत में बताया कि शादी करने के नाम पर दुष्कर्म किया और शादी करने से मना कर दिया।