जामा: बालाबहियार में काली पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन
Jama, Dumka | Oct 19, 2025 जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनिया पंचायत क्षेत्र बालाबहियार में काली पूजा के अवसर पर रविवार 1 बजे तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर जामा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू पंचायत के मुखिया संतोष पूजहर नेता सत्तार खान संतोष हंसदा वर्णवास मुर्मू सुभाष मुर्मू आदि मौजूद थे।खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया गया।ग्रामीण मौजूद थे।