जावरा: जावरा में अरविंद फोटोकॉपी के सामने कोर्ट तिराहे पर हादसा, अज्ञात वाहन ने राहगीर को टक्कर मारी, मामला दर्ज
Jaora, Ratlam | Oct 21, 2025 जावरा शहर थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष कुमार ओझा सेआज मंगलवार सुबह 9:00 बजे दिनांक 21 अक्टूबर को मिली जानकारी के निखिल पिता पवन यादव उम्र 22 साल निवासी मकान नंबर 84 यादव मोहल्ला जावरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई बताया कि दिनांक 20 अक्टूबर को सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात 11:30 बजे कोर्ट तिराहा के सामने अज्ञात वाहन चालक ने मुझे टक्कर मारी मामला दर्ज जांचजारी।