गढ़पुरा: कुमारसो गांव से तीन वारंटी गिरफ्तार, जेल भेजा जा रहा है
गुरुवार की रात की 10:00 बजे से करीब कुम्हार्षो गांव से तीन वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जा रहा जेल।इसकी जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष ने बताया राजकुमार पंडित, रामबली राय,परमेश्वर राय इन तीनों को गिरफ्तार किया गया एवं अगरतर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।