महासमुंद: नयापारा हनुमान चौक में सफाई व्यवस्था ठप, पांच साल से नहीं हुई सड़क की सफाई, मोहल्लेवासी परेशान, पार्षद से की गई शिकायत
मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे दी गई जानकारी, नयापारा हनुमान चौक में सफाई व्यवस्था ठप, पांच साल से नहीं हुई सड़क की सफाई, मोहल्लेवासी परेशान। महासमुंद नयापारा हनुमान चौक क्षेत्र में सफाई कर्मियों की अनियमितता से गंदगी फैल रही है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी सफाईकर्मी नहीं पहुंचते। सड़क की सफाई पांच साल से नहीं हुई है। पार्षद से शिकायत।