चूरू जिले के एक थाने में महिला कॉन्स्टेबल से गैंगरेप के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सात सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है। इस टीम में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और राजस्थान पुलिस सेवा (आरपीएस) के अधिकारी भी शामिल हैं।एसपी ने कहा कि दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी,जबकि किसी भी निर्दोष को फंसाया नहीं जाएगा।