रामगढ़–बोकारो एनएच-23 सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। कोठार ओवरब्रिज से लेकर गोला के हेमतपुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, लेकिन चितरपुर के मारंगमरचा गांव के पास बनी सड़क पर दरार पड़ने की खबर ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।