जलालाबाद: जलालाबाद मंडी में RFC धान खरीद केंद्रों पर किसानों की दुर्दशा, हफ्तों से रुकी खरीद से बढ़ रही परेशानियां
जलालाबाद।उत्तर प्रदेश के जलालाबाद इलाके में धान खरीद केंद्रों (RFC) पर किसानों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। स्थानीय किसानों का आरोप है कि RFC 1 और 2 पर 21 नवंबर से अब तक कोई खरीद नहीं हुई है, जबकि RFC 3 पर 19 नवंबर से और RFC 4 पर 21 नवंबर से खरीद पूरी तरह ठप पड़ी है