हाथरस: माधव विहार कॉलोनी से 10 वर्षीय बच्चा 24 घंटे से लापता, ₹1100 लेकर निकला, परिजनों ने थाने में दी शिकायत
हाथरस गेट थाना क्षेत्र के इगलास अड्डा के पास माधव विहार कॉलोनी से 24 घंटे से 10 वर्ष का एक बच्चा लापता हो गया परिजनों द्वारा काफी बच्चे का ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी आज सोमवार को सुबह 10:00 बजे के लगभग परिजनों ने थाने में शिकायत देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है वहीं परिजनों का कहना है कि बच्चा ₹1100 रुपये लेकर अपने घर से निकला है!