सहदेई बुजुर्ग: सहदेई बुजुर्ग में ई-किसान भवन से 35 पैकेट बीज चोरी, पुलिस जांच में जुटी
सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र में स्थित प्रखंड परिसर के ई-किसान भवन में रखे गेहूँ और मसूर के बीज अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 14 नवम्बर की रात की बताई जा रही है।मेसर्स किसान मित्र बरांटी बिदूपुर के प्रोपराइटर समरेश कुमार सिंह ने इस संबंध में सहदेई बुजुर्ग थाना पुलिस से लिखित शिकायत दर्ज कराई है।