चंदनकियारी: दामुडीह गांव: सरकारी कुएं जमींदोज करने के मामले में आरोपितों ने CO और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई
चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया ओपी क्षेत्र के दामुडीह गांव में सरकारी कुएं जमींदोज करने के मामले में मंगलवार को आरोपितों इसराइल अंसारी,शाहबुद्दीन अंसारी व रमजान अंसारी ने चंदनकियारी प्रखंड कार्यालय के CO रवि कुमार आनंद और बरमसिया ओपी प्रभारी कौशलेंद्र कुमार से न्याय की मांग की जा रही है।समय लगभग साढ़े तीन बजे इस संबंध में आरोपितों ने प्रेसवार्ता कर बताया।