भिनाय: नागोला में गाय मेला व अन्नकूट उत्सव, चारभुजा मंदिर पहुंची लाल रंग की गाय ने दिए अच्छे जमाने के संकेत
Bhinay, Ajmer | Oct 22, 2025 नागोला गांव में बुधवार को गाय मेले का व अन्नकूट उत्सव का आयोजन हुआ।मेले में गायों के झुंड से बुधवार को दोपहर बाद 3 बजे एक लाल रंग की गाय चारभुजा मंदिर पहुंची।मंदिर पहुंची गाय ने अच्छे जमाने के संकेत दिए है।गाय मेले में लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।मेला समापन के दौरान अन्नकूट का वितरण किया गया।