रामसनेही घाट: रामपुर गांव के पास साइकिल और मोटरसाइकिल में हुई टक्कर, साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
रामपुर गांव के पास आज बुधवार की सुबह करीब 11:00 की है रामपुर राय साहब गांव निवासी 70 वर्षीय केशवराम अपनी साइकिल से खेत की ओर जा रहे थे कुड़वासा निवासी बाइक सवार देशराज की मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। केशव राम गंभीर रूप से घायल हो गए।इलाज के लिए सीएचसी रामसनेहीघाट ले जाया गया।केशव राम को जिला अस्पताल रेफर किया गया। मोटरसाइकिल सवार देशराज को भी चोटें आई।