बेलहर: कांवरिया पथ शिवलोक के पास ऑल्टो कार से 831 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, चालक गिरफ्तार, कार जब्त
Belhar, Banka | Nov 25, 2025 थाना क्षेत्र के कांवरिया पथ शिवलोक के पास मंगलवार को 3 बजे दिन में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऑल्टो कार से 7 कार्टून में 831 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद कर जब्त कर लिया। पुलिस ने कर भी जब्त कर लिया और चालक सह तस्कर राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाइक सवार पासर रूपेश यादव फरार हो गया। प्रतिबंधित कफ सिरप झारखंड से असरगंज ले जाया जा रहा था। पुलिस