हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीचंदपुर मोहल्ले में मामूली सी विवाद को लेकर एक बालक को पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर देने का मामला सामने आया है। मृतक बालक श्रीचंदपुर मोहल्ले के मोहम्मद मिराज के 14 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दिलशाद है। घटना के संबंध में मृतक के परिजन शाहाना खातून ने सोमवार की दोपहर 1:30 बताया कि रविवार की शाम पड़ोसी में बच्चों के बीच विवाद हुआ था।