करौली: करीब 1100 सिलिकोसिस सर्टिफिकेट निरस्त करने पर जिला अस्पताल में कंसल्टेंट का किया गया घेराव
जिला मुख्यालय पर लगभग 1100 सिलिकोसिस मरीजों के सर्टिफिकेट निरस्त करने के मामले में निरस्त सर्टिफिकेटों की जांच करने 27 नबंवर गुरुवार करौली जिला अस्पताल पहुंचे राजस्थान के सिलिकोसिस कंसल्टेंट डॉ पी. के सिसोदिया का पीड़ित मरीज व परिजनों ने सिलिकोसिस कंसल्टेंट जिला अस्पताल में घेराव कर निरस्त सर्टिफिकेटों में NGO से मिली भगत का आरोप लगा आक्रोश जताया।