कुशेश्वरस्थान थाना के अलग-अलग गांवों में बीते गुरुवार की रात छापेमारी कर पुलिस पांंच लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में रामपुर राउत निवासी राजकिशोर पासवान, फकदोलिया निवासी कुन्दन कुमार राय तथा राजेश यादव, कलना डीह निवासी पिन्टू कुमार राय तथा घोरसर निवासी अमीत ठाकुर है।थाना अध्यक्ष