मनेर: चर्चपर मोहल्ला स्थित गोराज में ताला तोड़कर चोरों ने बैटरी व एक ट्रक चुराया
Maner, Patna | Sep 15, 2025 मनेर थाना क्षेत्र के चर्च पर मोहल्ला स्थित एक गिराज का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने बैटरी समेत एक ट्रक की चोरी कर ले गए। इस संबंध में पीड़ित मोहम्मद इम्तियाज ने थाने में लिखित शिकायत कर पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए जुटी हुई है। घटना रविवार-सोमवार की मध्य रात 3:45 के करीब की है।