उदयपुर धरमजयगढ़: खुदरीखार जंगल में एक मादा हाथी ने शावक को दिया जन्म, दो माह में तीसरा बेबी एलीफेंट
आपको बता दें कि धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के बंगरसूता बीट के खुदरीखार जंगल में शनिवार की तड़के एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया। लगातार दो माह में यह तीसरा बेबी एलीफेंट है,जिससे क्षेत्र के ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है।