मदनपुर: घटराईन मोड़ के समीप डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार टेम्पो, दो वर्षीय बच्चा सहित छह लोग घायल
एक तेज रफ़्तार टेम्पो डिवाइडर से टकरा गई.जिसमे एक दो वर्षीय बच्चा सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.घटना रविवार को दोपहर मदनपुर थाना क्षेत्र के घटराईन मोड़ के समीप एनएच 19 की है।घायलों की पहचान कुटुम्बा प्रखंड के सडसा गाँव निवासी अरबिंद सिंह एवं उनकी पत्नी नीमा देवी,संजय सिंह के पुत्र विकास कुमार,मदनपुर प्रखंड के जमुआईन गाँव निवासी पारस रिकियासन,पत्नी आरती