मावली: नूरड़ा में महादेव मंदिर के सामने लगे कचरे के ढेर, सार्वजनिक जमीन बनी डंपिंग यार्ड, बेसहारा गौवंश खा रहे प्लास्टिक
उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नूरड़ा में स्थित प्रसिद्ध सोमेश्वर महादेव मंदिर के सामने अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। बुधवार शाम 5 बजे मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के ठीक सामने स्थित पंचायत की सार्वजनिक भूमि को कचरा संग्रहण केंद्र (डंपिंग यार्ड) बना दिया गया है। जिससे न केवल धार्मिक आस्था को ठेस पहुँच रही है।