हनुमना: बगैहा गांव में मधुमक्खियों के हमले से पिता-पुत्र घायल, पिता की हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती
Hanumana, Rewa | Oct 29, 2025 हनुमना तहसील क्षेत्र के बगैहा गांव में मधुमक्खियां ने पिता पुत्र पर हमला कर दिया जिसमें पिता की हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल मऊगंज में भर्ती कराया गया है।नर्मदा विश्वकर्मा निवासी बगैहा जो घर से थोड़ी दूर स्थित जामुन के पेड़ में दातुन तोड़ रहा था तभी मधुमक्खियां ने हमला बोल दिया।पिता की गुहार सुनकर बेटा बचाने पहुंचा तो उसके ऊपर भी हमला कर दिया।