बोलबा के पर्यटन स्थल दनगद्दी मोड़ में शनिवार के शाम 4:00 बजे पाट्रिक टेटे नामक युवक सड़क हादसे में गिरकर घायल हो गया। घायल को साथी के द्वारा इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया गया कि वह पिकनिक मनाने गया था, शराब का सेवन कर लौट रहा था ,इसी दौरान मोड में नियंत्रण होकर गिर और माथे पर गंभीर चोट लगी। फिलहाल ईलाज जारी है।