महासमुंद: चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर बनाने पर मिला बेस्ट इनोवेशन का पुरस्कार
सोमवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ की सबसे प्रिय भाजी चेंच भाजी से फोरेंसिक पाउडर बनाने वाली महासमुंद शहर की मृणाल विदानी और ओजल चंद्राकर को पांचवें इंटरनेशनल फोरेंसिक कांफ्रेंस में देश के जाने माने साइंटिस्टों के हाथों बेस्ट इनेवेशन का पुरस्कार मिला है। इस तरह मृणाल और ओजल का नाम अब देश के सुपर यंग साइंटिस्टों में शामिल हो चुका ,