शामगढ़: शामगढ़ एसडीओपी कार्यालय गरोठ के शांतिलाल चौधरी की इंदौर में दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान मौत
शामगढ़ एसडीओपी कार्यालय गरोठ में पदस्थ शांतिलाल चौधरी फोर लाइन रोड से ड्यूटी के लिए गरोठ जा रहे थे। की दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए गंभीर घायल का इलाज इंदौर हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके मृत्यु की खबर आने पर कार्यालय में शोक की लहर दौड़ी, उनके पार्थिक शरीर को शामगढ़ में लाया गया ।अंतिम संस्कार किया, अंतिम संस्कार में काफी संख्या में शोकाकुल लोगों नजर आये।