पौड़ी: एल एंड टी कंपनी को बागवान में नया खनन पट्टा देने पर भड़के ग्रामीण, शुरू करेंगे जल, जंगल, जमीन बचाओ आंदोलन
Pauri, Garhwal | Oct 3, 2025 कीर्तिनगर तहसील के अंतर्गत बागवान ग्रामसभा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने राज्य सरकार द्वारा एल एंड टी कम्पनी को बागवान नदी किनारे स्थित नए खनन पट्टे आवंटित करने का भारी विरोध किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने देवप्रयाग जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट एवं ग्राम प्रधान नरेश कोठियाल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर में धरना प्रदर्शन किया।