मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत सेलवा में शिक्षा की ज्योति से समाज को आलोकित करने वाली ‘क्रांतिज्योति’ माता सावित्रीबाई फुले जी की जन्म जयंती मनाई गई। 03 जनवरी शनिवार की शाम 04 बजे क्षेत्रीय विधायक गौरव सिंह पारधी, समाजसेवी उदयसिंह पंचेश्वर, महेन्द्र बाहेश्वर सहित अन्य वरिष्ठजनों के मुख्य आतिथ्य में समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर समाज के छात्रोंको सम्मानित किय