13दिसंबर2025समय9:30पर दबंग स्पा संचालक का युवक के ऊपर टूटा कहर।स्पा संचालक शैलेन्द्र ने हॉकी की रॉड से युवक के ऊपर किया हमला,एयरटेल फाइबर स्टोर में सेल्स का काम करता है युवक सत्यम तिवारी।युवक सत्यम तिवारी सरेनी थाना क्षेत्र के पूरे पांडे का रहने वाला बताया जा रहा।पीड़ित के द्वारा शहर कोतवाली में दी गई लिखित तहरीर,तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।