पदमा: बरही में वन विभाग ने बल्ली लदा ट्रैक्टर ज़ब्त किया
रानी चूवां पंचायत के शिव मंदिर के पास वन विभाग की टीम ने बली से लदा एक ट्रैक्टर जप्त किया है ट्रैक्टर में साल बेल और आसान प्रजाति की लगभग 110 लड़कियां लदी हुई थी । यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई । जिसमें वन विभाग के छापेमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर लकड़ी से लदा ट्रैक्टर बरामद कर लिया है।