गाडरवारा: साली चौका रेलवे नाका बंद रहने से नागरिक परेशान, ओवरब्रिज कब बनेगा?
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत साली चौका रेलवे स्टेशन के बाद रेलवे लोग बना हुआ है लगातार ट्रेनों के आने जाने से बंद रहता है बंद रहने के कारण नागरिक परेशान रहते हैं हमने जानकारी ली बड़ा सवाल क्षेत्रीय विधायक मंत्री प्रशासनिक अधिकारी ध्यान दें ओवर ब्रिज जल्द से जल्द बने जिससे नागरिक की परेशानी दूर हो। हमने जानकारी ली शनिवार को।