बांसवाड़ा: चंदूजी का गढ़ा में युवक किसी काम से पेड़ पर चढ़ा, करंट लगने से गिरा, एमजी अस्पताल में उपचार जारी
मोटा गांव थाना क्षेत्र स्थित चंदूजी का गढ़ा में युवक पेड़ पर किसी काम से चढ़ा इस दौरान करंट, लगने से नीचे गिरा लगी चोट, परिजनों ने बताया कि सुनील पुत्र प्रेमचंद निवासी घाटोल का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।