बांसजोर: बांसजोर, जलडेगा क्षेत्र के गांवों में महिलाओं द्वारा श्रद्धापूर्वक जीवित्पुत्रिका व्रत किया जा रहा है
बांसजोर एवं जलडेगा क्षेत्र में जिवित पुत्रिका व्रत का आयोजन रविवार रात्रि 8 बजे से धुमधाम से आयोजित किया जा रहा है,सर्वप्रथम गांव के पहानो के द्वारा जितिया पेड़ की डाली के साथ अन्य पुजन सामग्रियों को व्रत पालना कर रही महिलाओं के घरों के आगे पवित्रता के साथ स्थापित किया,रात्रि में श्रदा एवं भक्तिभाव के साथ निर्जला उपवास रखें व्रतधारी महिलाओं द्वारा की जा रही।