जखनिया: गाजीपुर में धूमधाम से शुरू हुई 20 दिवसीय चलायमान रामलीला, सपा विधायक जै किशुन साहू ने धनुष मुकुट पूजन कर की शुरुआत
गाजीपुर अति प्राचीन रामलीला कमेटी, हरिशंकरी के तत्वावधान में हर साल आयोजित होने वाली अति प्राचीन रामलीला का मंचन हरिशंकरी मोहल्ले में बुधवार की शाम 7.30 बजे से विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया, राम चबूतरे पर आयोजित धनुष मुकुट पूजन समारोह में मंत्रों के साथ पूजन और आरती में गाजीपुर के सदर विधायक जै किशुन साहू के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।