इटारसी: रेसलपुर में एकलव्य स्कूल बस ने फीस जमा न होने पर बच्चों को घर छोड़ा, नाराज़ परिजनों ने किया हंगामा
इटारसी के रैसलपुर गांव में एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल की बस ने सोमवार सुबह 9 बजे फीस बकाया होने के कारण दो बच्चों को वापस घर छोड़ दिया। इससे नाराज परिजन ने कक्षा 5वीं और 6वीं के बच्चों के साथ बस के सामने बैठ गए।मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। पुलिस की 112 डायल टीम भी मौके पर आ गई। नाराज ग्रामीणों और अभिभावक ने करीब दो घंटे तक बस को रोके रखा।