बागपत: डीएम अस्मिता लाल की नई पहल: पक्षियों के लिए घर और जनता के लिए सुविधा
Baghpat, Bagpat | Sep 15, 2025 बागपत की जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने जनपद में नई पहल की शुरुआत की है। सोमवार को करीब शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार विपिन ने बताया की कलेक्ट परिसर में पर्यावरण संरक्षण और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए पक्षियों के लिए घर बनवाने का कार्य शुरू कराया है, ताकि गर्मी और बदलते मौसम में पक्षियों को सुरक्षित आश्रय मिल सके।