हाजीपुर: जंक्शन पर छठ पूजा के बाद रेल पुलिस भीड़ को जागरूक कर रही है
हाजीपुर जंक्शन पर छठ पूजा होने के बाद लौटने वाले यात्री की भी काफी संख्या में है। जिसको लेकर रेल पुलिस काफी एक्टिव है समय-समय पर रेल पुलिस के द्वारा भीड़ को देखते हुए रेल संबंधित जानकारी यात्री को देखकर जागरूक किया जा रहा है।