सबलगढ़: बालाकातोर गांव में श्मशान घाट न होने से खुले में अंतिम संस्कार, बारिश में खुद लगाई टीन, वीडियो वायरल
सबलगढ़ के बाला का तोर गांव से एक विडियों आज गुरुवार को दोपहर 12 बजे वायरल हुआ है आपको बता दें कि गांव में अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट नही इसी चलते आज भी एक शव का खुले आसमान में अंतिम संस्कार किया जा रहा इसी दौरान बारिश आई परिजनों ने खुद की टीन लगाकर अंतिम संस्कार किया इस शर्मनाक घटना का विडियों शोसल मिडिया पर वायरल हो रहा है