पीलीबंगा: श्री सुंदरकांड मित्र मंडल पीलीबंगा की बैठक का आयोजन डिग्गी वाले बाबा हनुमान मंदिर में हुआ
श्री सुंदरकांड मित्र मंडल पीलीबंगा की एक बैठक आयोजन और सोमवार को श्री डिग्गी वाले हनुमान मंदिर में हुआ। प्रवक्ता अरुण जोशी ने बताया कि इस वर्ष सामूहिक श्री सुंदरकांड महापाठ में श्री संकट मोचन महागयज्ञ का आयोजन डिग्गी वाले बाबा हनुमान मंदिर में 5 दिसंबर को आयोजित होगा। इस आयोजन को सफल बनाने व सर्व अनुकूलता बने रहने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन हुआ।