बड़वारा: ग्राम रोहनिया में एक घर में निकला कोबरा सांप, गांव के एक व्यक्ति ने किया रेस्क्यू
Badwara, Katni | Oct 16, 2025 बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम रोहनिया में एक घर पर कोबरा सांप निकला है जिसे देखते ही घर के लोग दहशत में आ गए मामले की सूचना पर गांव के खेमचंद यादव मौके पर पहुंचकर कोबरा सांप को सफलतापूर्वक पड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।