हाथरस: गांव नगला केशोपुर में खेत नपवाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, आठ लोग घायल, अस्पताल में हुआ मेडिकल
हाथरस जंक्शन के गांव नगला केशोपुर में खेत नपवाने को लेकर परिवार के ही लोग आमने-सामने आ गए और दोनों तरफ से लाठी ,डंडे, लोहे की सरिया, एवं फावड़े के बूट चलने से गांव में अफ़रा तफरी मच गई और गांव के लोग इधर-उधर भागने लगे !इस मारपीट में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हो गए जिनकी थाने में हुई शिकायत के आधार पर आज सोमवार को रात 9:30 बजे जिला अस्पताल में मेडिकल हुआ !