बालाघाट: खैरलांजी: सीईओ पर मनमानी का आरोप, जनपद सदस्यों ने मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में की शिकायत
जनपद पंचायत खैरलांजी के सदस्यों ने मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे मुख्यालय पहुंचकर जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि सीईओ प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते, सदस्यो की उपेक्षा करते हैं और बैठकें मनमाने ढंग से संचालित करते हैं। सभापति ललित ठाकुर व अन्य सदस्यों ने बताया कि 16 सितंबर को सामान्य सभा में व्यवस्था नही थी।