थरेट थाना क्षेत्र ग्राम पहाड़ी रावत में 30 वर्षीय युवक सोमवार 2 बजे खेत पर पानी दे रहा था मोटर पंप चलाते समय करंट लगा परिजन तत्काल ट्रैक्टर में खटिया पर लिटाकर इंदरगढ़ अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन मेंन बाजार में जाम लग जाने के कारण 1 किलोमीटर तक खटिया पर रखकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने प्रेम नारायण पुत्र पातीराम उम्र 30 वर्ष डॉक्टर नेमृत घोषित किय