चकरनगर: नगलाबंधा गाँव में ग्रामीणों ने अजगर समझकर सबसे जहरीले सर्प रसेलवाईपर को छेड़ते रहे, देखें रिपोर्ट
चकरनगर क्षेत्र के ग्राम नगलाबधा में सोमवार शाम करीब 6बजे उस वक्त हड़कंप मच गया जब जयसिंह के घर पीछे एक अजगर जैसा जहरीला विशाल क़ाय सर्प दिखा।गाँव के बच्चे उक्त सर्प को लकड़ी करते दिखे।अगर यह सर्प इस दौरान दंश मारता तो शायद कोई बड़ी घटना होने से टाली नहीं जा सकती दरअसल ग्रामीणों को अब भी अजगर और रसेलवायपर सर्प में खास अंतर पता नहीं है और सर्प को छेड़ रहे है।